कमनैती

कमनैती के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कमनैती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर चलाने की विधा, तीरंदाजी, धनुर्विद्या

    उदाहरण
    . तिय कत कमनैती पढी, बिन भौंह कमान । चित चल बेझे चुकती नहिं बंक बिलोकनी बान । . निरखत बन घनश्याम कहि, भेंटन उठती जुबाम । बिकल बीच ही करत जनु, करि कमनैती काम ।

कमनैती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीरंदाजी

कमनैती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तीर चलाने की कला

    उदाहरण
    . तिय, कित कमनैती पढ़ी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा