कमरी

कमरी के अर्थ :

कमरी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० कमरा

स्त्रीलिंग

  • छोटा कंबल

कमरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमली

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसके कारण घोड़े सवार या बोझ को देर तक पीठ पर लेकर नहीं चल सकते और उनकी पीठ दबने या काँपने लगती है

हिंदी ; विशेषण

  • (घोड़ा) चलने में पीठ मारने वाला, कमज़ोर या कच्ची पीठ का, कुबड़ा

    विशेष
    . कमरी घोड़े की पीठ कमजोर होती है, इसी से यह बोझ या सवारी लेकर दूर तक नहीं चल सकता, थोड़ी ही देर में उसकी पीठ कँप जाती है और बार-बार पीठ कँपाता है। ऐसा घोड़ा ऐबी समझा जाता है।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चरखी की मूँड़ी में लगी हुई डेढ़ बालिश्त की लंबी लकड़ी
  • छोटी फतुई, सलूका

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज़ जिसकी कमर टूट गई हो, टूटा जहाज़

कमरी के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • उखड़ना

विशेषण

  • वह सब्जी जो न सींझता हो

कमरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कामरि

कमरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा कंबल, कटहल के कोए (बीजकोष) में लिपटा रेशेदार गुच्छा; झुकी कमरवाला बैल

कमरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कटहर फलक खोइँचा

Noun

  • rind of jack fruit.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा