कण

कण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कण के मालवी अर्थ

सर्वनाम

  • किसे, किस, दाना, नग, अनाज के दाने, कौन। (तोडन वाला घरे नई वो बाई कण पर करूँ रे गुमान।मा.लो. 485)

कण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a particle
  • an iota, very small quantity
  • granule, grain

कण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किनका, रवा, जर्रा, अत्यंत छोटा टुकड़ा
  • चावल की बारीक टुकड़ा, कना
  • अन्न के कुछ दाने, दो चार दाने
  • भिक्षा, दे॰ 'कन'

    उदाहरण
    . कण दैबो सौंप्यों ससुर बहु थोरहथी जानि ।

कण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किनका, अत्यन्त छोटा टुकड़ा

कण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न आदि के छोटे-छोटे टुकड़े, कनका

Noun, Masculine

  • small pieces or particles of grain etc.

कण के ब्रज अर्थ

कन

पुल्लिंग

  • किनका , अत्यंत छोटा टुकड़ा

    उदाहरण
    . कपट कन दरस खग नैन मेरे।

  • चावल का बारीक टुकड़ा, कना; अन्न के कुछ दाने

    उदाहरण
    . तो कहा जोग-जज्ञ-व्रत कीन्हें बिनु कन तुस कौं कूटे ।

  • भिक्षा

कण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्नक दाना
  • अति छोट ठोस टुकड़ी

Noun

  • grain.
  • very small particle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा