कण

कण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्नक दाना
  • अति छोट ठोस टुकड़ी

Noun

  • grain.
  • very small particle.

कण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a particle
  • an iota, very small quantity
  • granule, grain

कण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किनका, रवा, जर्रा, अत्यंत छोटा टुकड़ा
  • चावल की बारीक टुकड़ा, कना
  • अन्न के कुछ दाने, दो चार दाने
  • भिक्षा, दे॰ 'कन'

    उदाहरण
    . कण दैबो सौंप्यों ससुर बहु थोरहथी जानि ।

कण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किनका, अत्यन्त छोटा टुकड़ा

कण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न आदि के छोटे-छोटे टुकड़े, कनका

Noun, Masculine

  • small pieces or particles of grain etc.

कण के ब्रज अर्थ

कन

पुल्लिंग

  • किनका , अत्यंत छोटा टुकड़ा

    उदाहरण
    . कपट कन दरस खग नैन मेरे।

  • चावल का बारीक टुकड़ा, कना; अन्न के कुछ दाने

    उदाहरण
    . तो कहा जोग-जज्ञ-व्रत कीन्हें बिनु कन तुस कौं कूटे ।

  • भिक्षा

कण के मालवी अर्थ

सर्वनाम

  • किसे, किस, दाना, नग, अनाज के दाने, कौन। (तोडन वाला घरे नई वो बाई कण पर करूँ रे गुमान।मा.लो. 485)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा