kanaagat meaning in braj
कनागत के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्विन (क्वार) मास का कृष्णपक्ष जिसमें पितरों का श्राद्ध किया जाता है
कनागत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अश्विन (क्वार) के महीने का अँधेरा पाख या कृष्णपक्ष जिसमें हिंदू अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं, पितृपक्ष
विशेष
. प्राय: यह पक्ष उस समय पड़ता है जब सूर्य कन्या राशि में जाते हैं। इसी से 'कन्यागत' नाम पड़ा। इस समय श्राद्धादि पितृकर्म करना अच्छा समझा जाता है।उदाहरण
. आय कनागत फूले काँस। बाह्मन कूदें सौ सौ बाँस। - श्राद्ध
कनागत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कन्या राशि में स्थित सूर्य वाला माह, आश्विन, पितृ पक्ष जिसमें पितरों को श्राद्ध दिया जाता है
Noun, Masculine
- dark half month of Ashwin in which Hindus pay homage to their ancestors
कनागत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पितृपक्ष
कनागत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा