कनारी

कनारी के अर्थ :

कनारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'किनारी'
  • मदरास प्रांत के कनारा नामक प्रदेश की भाषा, कन्नड़
  • कनारा का निवासी, कन्नड़ी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँटा

    विशेष
    . यह पालकीवाले कहारों की बोली का शब्द है ।

कनारी के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • सजाया हुआ, सवांरा हुआ

कनारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का एक लम्बा बर्तन, सं.पु. गर्भाशय से जुड़ा रहने वाला नाल का वह हिस्सा जो बच्चा पैदा होने पर बाद में बाहर निकलता है, कमल

कनारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पालकी ढोने वाले कहारों की भाषा में काँटे के लिए प्रयुक्त संकेत शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा