kanak-champaa meaning in braj

कनकचम्पा

कनकचम्पा के अर्थ :

कनकचम्पा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक वृक्ष विशेष
  • उक्त वृक्ष का फूल , कनियारी

कनकचम्पा के हिंदी अर्थ

कनक-चंपा

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का चंपा (पेड़ और फूल)

    विशेष
    . इसकी छाल खाकी रंग की होती है । इसकी टहनियों और फल के दलों के नीचे की हरी कटोरी रोएँदार होती है । इसके पत्ते बड़े और कुम्हड़े, नेनुए आदि की तरह होते हैं । फल इसके खूब सफेद और मीठी सुंगध होते है । यह दलदलों में प्राय: होता है । बसंत और ग्रीष्म में फूलता है । इसकी लकड़ी के तख्ते मजबुत और अच्छे होते है । इसे कनियारी भी कहते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा