कनकौवा

कनकौवा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कनकौवा के ब्रज अर्थ

  • कागज की बड़ी पतंग , गुड्डी
  • एक प्रकार का बरसाती साग

कनकौवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज की बड़ी पतंग , गुडडी
  • एक प्रकार की घास जो प्राय: मध्य भारत और बुंदेलखंड में होती है

कनकौवा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कनकौवा से संबंधित मुहावरे

  • कनकौवे से दुमछल्ला बड़ा

    मुख वस्तु की अपेक्षा उसके उपसर्ग या पुछल्ले का बड़ा होना

  • कनकौवा काटना

    किसी बढ़ी हुई पतंग की डोरी को अपनी बढ़ी हुई पतंग की डोरी से रगड़कर काटना

  • कनकौवा बढ़ाना

    कनकौवे की डोर ढीली करना जिससे वह हवा में और ऊपर या आगे जा सके

  • कनकौवा लड़ाना

    किसी बढ़ी हुई पतंग की डोरी में अपनी बढ़ी हुई पतंग की डोरी को फँसाना जिसमें रगड़कर खाकर दोनों में से कोई पतंग कट जाय

कनकौवा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतंग, गुड्डी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा