कंद

कंद के अर्थ :

कंद के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • नाश करना , मारना

कंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an esculent tuber-root
  • sugar candy
  • an edible root (radish, etc.)

कंद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जड़ जो गूदेदार और बिना रेशे की हो , जैसे—सूरन, मूली, शकरकंद इत्यादि
  • सूरन , ओल काँद

    उदाहरण
    . चार सवा सेर कंद मँगाओ । आठ अंश नरियर लै आओ ।

  • बादल , घन

    उदाहरण
    . यज्ञोपवीत विचित्र हेममय मुत्तामाल उरसि मोहि भाई । कंद तडित बिच ज्यों सुरपति धनु निकट बलाक पाँति चलि आई ।

  • तेरह अक्षरों का एक वर्णवत जिसके प्रत्येक चरण में चार यगण और अंत में एक लघु वर्ण होता हे (य य य य ल ) , जैसे,—हरे राम हे राम हे राम हे राम , करो मो हिये में सदा आपनो धाम , —(शब्द॰)
  • गूदेदार और बिना रेशे की जड़

    उदाहरण
    . प्राचीन काल में ऋषि-मुनि कंद,फल आदि खाकर जीवन यापन करते थे ।

  • छप्पय छंद के इकहत्तर भेदों में से एक

    उदाहरण
    . उनके द्वारा लिखित कंद प्रसिद्ध हैं ।

  • तेरह अक्षरों का एक वर्णवृत्त

    उदाहरण
    . कंद के प्रत्येक चरण में चार यगण तथा एक लघु होता है ।

  • छप्पय छंद के ७१ भेदों में से एक जिसमें ४२ गुरु ६८ लघु, ११० वर्ण और १५२ मात्राएँ, अथवा ४२ गुरू ६४ लघु , १०६ वर्ण और १४८मात्राएँ होती हैं
  • योनि का एक रोग

    उदाहरण
    . वह कंद से पीड़ित है ।

  • योनि का एक रोग जिसमें बतौरी कीं तरह गाँठ बाहर निकल आती है
  • साफ करके जमाई हुई दानेदार या रवेदार चीनी जो शक्कर के दानों से बड़ी होती है
  • शोय , सूजन
  • गाँठ
  • लहसुन

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमाई हुई चीनी , मिस्री

    उदाहरण
    . हक में आशिक के तुझल बाँका बचन । कंद है नेशकर है शक्कर है ।

  • सफ़ेद शक्कर, जमाई हुई चीनी, मिस्री
  • साफ करके जमाई हुई दानेदार या रवेदार चीनी जो शक्कर के दानों से बड़ी होती है
  • शक्कर, खांड, चीनी
  • (उस्ता रन) निहायत शीरीं

कंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कंद के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कई पौधों की प्रायः मीठी जड़ें जो फलाहार के रूप में खाई जाती हैं

कंद के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठी जड़ें जो फलाहार के रूप में खायी जाती हैं

कंद के कुमाउँनी अर्थ

कँद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँठदार या गूदेदार जड़-कंदमूल फलाहार के लिए जो जड़ भून या उबालकर खाई जाती है, अरबी, तोरड़, जमीकन्द, गडेरी आदि, कंध-दे० कंत

कंद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधे की गूदेदार गाँठ जो भूमि के अन्दर उगती है, गूदेदार और बिना रेशे की जड़, जैसे अदरख, आलू, शकरकंद, तैडु आदि

Noun, Masculine

  • a bulbous root, an esculent tuber-root such as garlic, potato, sweet potato.

कंद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधों का वह गूदेदार और बिना रेशों का तना जो जमीन पर फैला हुआ और छिपा हुआ प्रायः खाने के काम आता है, गूदेदार जड़

कंद के मैथिली अर्थ

कन्द

  • bulbous root, tuber.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा