कण्डा

कण्डा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कण्डा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सरकण्डा, सरपतक डण्टा
  • दे. सरकण्डा

Noun

  • reed.

कण्डा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cowdung cake

कण्डा के हिंदी अर्थ

कंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखा गोबर जो ईंधन के काम में आता है
  • लंबे आकार में पथा हुआ सूखा गोबर जो जलाने के काम में आता है, गोयठा, उपला
  • सूखा मल, गोटा, सुद्दा

    उदाहरण
    . शीला चारागाह में घूम-घूमकर कंडा बीन रही है।

  • जलाने के लिए थापकर सुखाया हुआ गोबर
  • मूँज के पौधे का डंठल जिसके चिक, कलम, मोढ़े आदि बनाए जाते हैं, सरकंडा

कण्डा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कण्डा से संबंधित मुहावरे

कण्डा के अवधी अर्थ

कंडा

संज्ञा

  • गोबर के सूखे टुकड़े; उपला

कण्डा के कन्नौजी अर्थ

कंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाथा या बिना पाथा हुआ मोटा उपला. 2. वह गोबर जो यों ही पड़े-पड़े सूख गया हो

कण्डा के गढ़वाली अर्थ

कंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस या भीमल (दे०) की पतली डंडियों से बुना हुआ बड़ा टोकरा

Noun, Masculine

  • a multipurpose big basket made of reed or small branches of bamboo or Bheemal tree.

कण्डा के बघेली अर्थ

कन्डा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोबर का उप्पल, सूखी हुई उपली, ईंधन

कण्डा के बुंदेली अर्थ

कंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैस, गाय, आदि का सूखा या सुखाया हुआ गोबर,

    उदाहरण
    . उदा. कंडा होना, सूख जाना मर जाना।

कण्डा के ब्रज अर्थ

कंडा

पुल्लिंग

  • पथा हुआ सूखा गोबर जो जलाने के काम आता है
  • मूंज के पौधे का डंठल , सरकंडा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा