ka.nDeraa meaning in english
कँडेरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cast of ancient times those were working on arrow making now they have profession of to card or comb (cotton), carder
कँडेरा के हिंदी अर्थ
कंडेरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राचीन काल में तीर-कमान बनाने वाली एक जाति जो अब रुई धुनने का काम करती है
कँडेरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकँडेरा के बुंदेली अर्थ
कंडेरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्राचीन जाति जो तीर कमान बनाती थी पर अब रूई एवं आतिशबाजी का काम करती है
- बाँसों की सफ़ाई व सिकाई करके उनसे डंडे, लाठी आदि बनाने का धंधा करने वाला व्यक्ति
कँडेरा के ब्रज अर्थ
कंडेरा, कण्डेरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष—पहले यह तीर-कमान बनाने का काम करती थी किंतु अब यह रुई धुनने का कार्य करती है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा