कंध

कंध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कंध के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंधा

Noun, Masculine

  • shoulder.

कंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'कंधा'
  • मेघ, बादल
  • डाली

    उदाहरण
    . अव्यक्त मूलमनादि तरुत्वच चारि निगमागम भने षट्कंध शाखा पंचबीस अनेक पर्ण सुमन घने ।

  • मुस्ता, मोथा
  • योग शास्त्र में प्रसिद्ध नाड़ियों का एक पुतला जिसका शास्त्रीय नाम कंद है, —प्राण॰, पृ॰

कंध के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कंध के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मनुष्य के शरीर का वह भाग जो गले और मोढ़े के बीच में है, कंधा

    उदाहरण
    . लठ तें लटकि लटि कंध पै ठहरि गो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा