ka.ndhelii meaning in hindi

कँधेली

कँधेली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कँधेली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े का वह गोलाकार साज जो उसे एक्के, गाड़ी आदि में जोतने के समय उसके कंधों पर रखकर गले में डाला जाता है

    विशेष
    . इसके नीचे कोई मुलायम या गुलगुली चीज़ टँकी रहती है जिससे घोड़े के कंधे में रगड़ नहीं लगती है।

  • घोड़े या बैल की पीठ पर रखने का सुंड़का या गद्दी जो चारजामे या पलाभ के नीचे इसलिए रखी जाती है कि उनकी पीठ पर रगड़ न लगे

कँधेली के बुंदेली अर्थ

कंधेली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंडाकार मेखला जो गाड़ी में जुते हुए घोड़े की गर्दन पर रखी जाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा