कनेठा

कनेठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कनेठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कातर में लगी हुई वह लकड़ी जो कोल्हू से रगड़ खाती हुई उसके चारों ओर घूमती है, कान

    विशेष
    . कातर कोल्हू में वह तख्ता होता है, जिस पर आदमी बैठकर आगे जुते हुए बैलों को हाँकता है और जो जाठ के साथ-साथ चारों ओर घूमता है।


विशेषण

  • काना
  • जिसकी एक आँख एक ओर और दूसरी आँख दूसरी ओर खिंची हुई हो, भेंगा, ऐंचा-ताना

    विशेष
    . यह शब्द काना शब्द के साथ प्राय: आता है, जैसे— काना- कनेठा।

कनेठा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान मरोरना

कनेठा के ब्रज अर्थ

कनैठा

विशेषण, पुल्लिंग

  • वह लकड़ी जो कोल्हू से रगड़ खाती हुई उसके चारों ओर घूमती है ; कान
  • भेगा , ऐंचाताना; काना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा