ka.ngan meaning in malvi
कंगन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कड़ा, हाथ का आभूषण, चूड़ा, कंगना।
कंगन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कंकण
कंगन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकंगन से संबंधित मुहावरे
कंगन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शादी के पूर्व आम्र पल्लव जो वर वधु कलाई पर बांधी जाती है, हाथ में पहन्ने का एक आभूषण
कंगन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलाई में पहनने का सोने या चाँदी का एक गहना. 2. पीली सरसों, चोकर आदि बाँधकर हलदी की रस्म के समय वर-कन्या के हाथ में बाँधा जाने वाला धागा
कंगन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलाई में पहनने का एक गहना, दे० कंकण
कंगन के गढ़वाली अर्थ
- हाथ में पहनने का सोना अथवा चाँदी का कड़ा, चूड़ी, 2. विवाह के अवसर पर दूल्हा दूल्हन के हाथ पर बंधा हुआ सुपारी युक्त मौली का धागा
- दे० कंगण
- a bangle, a bracelet; a coloured cotton string tied round the wrist of bride and bridegroom on wedding.
कंगन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह के पहले वर कन्या के हाथ में बाँधा जाने वाला धागा, विवाह सूत्र, कलाई में पहनने का एक आभूषण, कंगन,
उदाहरण
. उदा. जबई हम छोरे कंगन लाड़ले, लेलें मन चाव नेंग, मोरे लाल।
कंगन के ब्रज अर्थ
कँगन, कँगण
पुल्लिंग
-
दे० 'कंकण'
उदाहरण
. मोर मुकुट सुमौर मानौ, कटक कंगन भास ।
कंगन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पूजा, यज्ञ आदि के विशेष अवसरों पर मणिबंध पर बाँधा जाने वाला कच्चा सूत का रक्षा बंधन
कंगन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा