कँगन

कँगन के अर्थ :

  • अथवा - कँगण

कँगन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कंकण'

    उदाहरण
    . मोर मुकुट सुमौर मानौ, कटक कंगन भास ।

कँगन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंकण

कँगन से संबंधित मुहावरे

कँगन के अंगिका अर्थ

कंगन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शादी के पूर्व आम्र पल्लव जो वर वधु कलाई पर बांधी जाती है, हाथ में पहन्ने का एक आभूषण

कँगन के कन्नौजी अर्थ

कंगन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाई में पहनने का सोने या चाँदी का एक गहना. 2. पीली सरसों, चोकर आदि बाँधकर हलदी की रस्म के समय वर-कन्या के हाथ में बाँधा जाने वाला धागा

कँगन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाई में पहनने का एक गहना, दे० कंकण

कँगन के गढ़वाली अर्थ

  • हाथ में पहनने का सोना अथवा चाँदी का कड़ा, चूड़ी, 2. विवाह के अवसर पर दूल्हा दूल्हन के हाथ पर बंधा हुआ सुपारी युक्त मौली का धागा

  • दे० कंगण

  • a bangle, a bracelet; a coloured cotton string tied round the wrist of bride and bridegroom on wedding.

कँगन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह के पहले वर कन्या के हाथ में बाँधा जाने वाला धागा, विवाह सूत्र, कलाई में पहनने का एक आभूषण, कंगन,

    उदाहरण
    . उदा. जबई हम छोरे कंगन लाड़ले, लेलें मन चाव नेंग, मोरे लाल।

कँगन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पूजा, यज्ञ आदि के विशेष अवसरों पर मणिबंध पर बाँधा जाने वाला कच्चा सूत का रक्षा बंधन

कँगन के मालवी अर्थ

कंगन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कड़ा, हाथ का आभूषण, चूड़ा, कंगना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा