कंघा

कंघा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कंघा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी, सींग या धातु की बनी हुई चीज जिसमें बहुत से लम्बे पतले पतले दांत होते है और जिसमें सिर के बाल झाड़े जाते है, जुलाहो का एक औजार जिसमें वे करघे में भरनी के तागों को कसते है

कंघा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a comb
  • comb-shaped appliance for weaving

कंघा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी, सींग आदि की बनी हुई चीज जिसमें लंबे पतले दाँत होते हैं, इससे सिर के बाल झाड़े या साफ किए जाते हैं
  • बड़े आकार की कंघी
  • जुलाहो का एक औजार जिससे वे करघे में भरनी के तागों को कसते हैं, बय, बौला, बैसर, दे॰ 'कंघी'—

कंघा के ब्रज अर्थ

कङ्घा

पुल्लिंग

  • बाल संवारने-सुलझाने के लिए लकड़ी व सींग की बनी चीज
  • जुलाहों का एक औजार-विशेष

कंघा के मगही अर्थ

  • दे. 'कंगहा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा