kanishTh meaning in braj
कनिष्ठ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- छोटा , अनुज ; अत्यन्त लघु
- निकृष्ट ; जो विद्वान या श्रेष्ठ न हो
कनिष्ठ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- the youngest, junior most
- hence कनिष्ठता (nf)
कनिष्ठ के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
बहुत छोटा, अत्यंत लघु, सबसे छोटा
उदाहरण
. कनिष्ठ भाई। -
जो अवस्था, वय आदि के विचार से औरों की तुलना में छोटा हो
उदाहरण
. मेरे सभी ज्येष्ठ और कनिष्ठ रिश्तेदार मुझसे बेहद प्यार करते हैं। -
जो पद, मर्यादा, योग्यता आदि के विचार से दूसरों से घटकर हो
उदाहरण
. कनिष्ठ सहकर्मियों को चाहिए कि अपने वरिष्ठ सहकर्मियों से अच्छे संबंध रखें। - जिसका जन्म बाद में हुआ हो, जो पीछे उत्पन्न हुआ हो, पीछे का, उम्र में छोटा
- जो विद्वान् या श्रेष्ठ न हो
- तुच्छ, हीन, निकृष्ट
कनिष्ठ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकनिष्ठ के मैथिली अर्थ
कनिष्ठिका
विशेषण
- सभसँ छोट (बएसमे)
- बरीयताक्रममे सभसँ नीचाँ
- कनगुरिआ आङुर
Adjective
- youngest.
- junior-most.
- little finger.
कनिष्ठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा