kanjaavali meaning in hindi
कंजावलि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में भगण, नगम और दो जगण और एक लघु (भ न ज ज ल) होता है, इसे पंकजवाटिका और एकावली भी कहते हैं
उदाहरण
. भानुज जल महँ आय परे जब । कंजअवलि विकसै सर में तब । त्यों रघुबर पुर आय गए तब । नारिरु नर प्रमुदे लखिके सब (शब्द॰) ।
कंजावलि के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- एक वर्ण वृत्त , इसके प्रत्येक चरण में भगण, नगण और दो जगण तथा एक लघु होता है
कंजावलि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा