कनकना

कनकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कनकना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जरा से आधात से टूट जानेवाला, 'चीमड़' का उल्टा

    उदाहरण
    . नेहिन के मन काँच से अधिक कनकने आँई । दृग ठोकर के लगत ही टूक टूक ह्वै जाँइ—रसनिधि (शब्द॰) ।

  • जिससे कनकनाहट उत्पन्न हो
  • चमचुनानेवाला
  • अरुचिकर, नागवार
  • चिड़चिड़ा, थोड़ी बात पर चिढ़नेवाला

कनकना के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • कन कन करने वाला, चुनचुनाने वाला

कनकना के ब्रज अर्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा