कंत

कंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रसन्न, आनंदित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रियतम; स्वामी; किसी स्त्री का पति; नाथ

    उदाहरण
    . मदन लाजवश तिय नयन देखत बनत एकंत । इँचे खिंचे उत फिरत ज्यों दुनारि को कंत ।

  • मालिक, ईश्वर

    उदाहरण
    . तू मेरा हौं तेरा गुरू सिष कीया मंत । दूनों भूल्या जात है दादू बिसरया कंत ।

कंत के अवधी अर्थ

  • पति; प्रेमी

कंत के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • प्रसन्न, पति, कन्ध

कंत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्तःकरण, हृदय, आत्मा

संज्ञा

  • कोरणु परेशान करना, जिद करना

    उदाहरण
    . यु मेरा कंत कोरणु च

  • यह मुझे परेशान कर रहा है

Noun, Masculine

  • soul, heart, consciousness.

कंत के बुंदेली अर्थ

कन्त

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • तेज काटने वाला या वाली

कंत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पति , स्वामी

    उदाहरण
    . कंत रमैं उर अंतर में.... ।

  • मालिक , ईश्वर

कंत के मगही अर्थ

कंता, कन्त, कन्ता

संज्ञा

  • दे. 'कंत'

कंत के मालवी अर्थ

  • प्रिय, पति, स्वामी, प्रियवर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा