कंथा

कंथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कंथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a patch-work garment

कंथा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुदड़ी

    उदाहरण
    . फारि पटोर सो पहिरौं कंथा । जो मोहिं कोउ दिखावै पंथा ।

  • कथड़ी, कथरी
  • भीत, दीवार
  • नगर, शहर
  • जोगियों का पहनावा या परिधान (ला॰)

कंथा के अवधी अर्थ

  • पति; प्रेमी

कंथा के कन्नौजी अर्थ

  • कंत, पति

कंथा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गुदड़ी , कथड़ी

    उदाहरण
    . कथा पहिरि विभूति लगाऊँ, जटा बंधाऊँ केस ।

कंथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • चेथरा

Noun, Classical

  • tattered clothes.

कंथा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कहानी, किस्सा, हाल, हरि कीर्तन,

विशेषण

  • गुदड़ा, फटे पुराने वस्त्र, कंबल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा