कंठी

कंठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कंठी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले में धारण की जाने वाली माला, गले का आभूषण

कंठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a string of small beads (of तुलसी etc.) donned esp. by Vaishṉavas as a matter of faith

कंठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कंठ, गला
  • छोटी गुरियों का कंठा, छोटे मनके या गुरियों की माला, छोटे दानों का हार

    उदाहरण
    . सीता के गले में कंठी सुशोभित है।

  • तुलसी, चंपा आदि के छोटे-छोटे दानों की माला जिसे वैष्णव लोग गले में बाँधते हैं

    उदाहरण
    . महात्माजी कंठी पहने हुए हैं।

  • तोते आदि पक्षियों के गले की धारी, हँसली

    उदाहरण
    . इस तोते की कंठी गुलाबी है।

  • घोड़े के गले में बाँधी जाने वाली रस्सी

विशेषण

  • कंठ या ग्रीवा संबंधी

कंठी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कंठी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कंठी के अंगिका अर्थ

कण्ठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले में पहनने का आभूषण
  • तुलसी आदि की मनियों की माला
  • एक प्रकार की माला जो तुलसी के डाली को छोटे-छोटे आकार में काटकर छेद बनाकर साधु संन्यासी पहनते हैं

कंठी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भगवान के स्मरणार्थ केवल एक दाने की माला जो इस बात का भी द्योतक है कि इसका धारण करने वाला निरामिषभोजी है

कंठी के कुमाउँनी अर्थ

कंठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुलसी के छोटे दानों की बनी छोटी माला

कंठी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले की छोटे-छोटे मनकों की माला, मंत्र जपने की माला

Noun, Feminine

  • rosary, a necklace of small beads.

कंठी के बुंदेली अर्थ

कण्ठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुलसी के दानों की छोटी माला जो वैष्णव धारण करते हैं

    उदाहरण
    . कंठी देना-दीक्षा देना, वैष्णव धर्मावलंबी बनना।

कंठी के ब्रज अर्थ

कण्ठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी गुरियों का कंठा

    उदाहरण
    . कंठी कंठमाला भुजबंध बरा बाजूबंद।

  • तुलसी, चंपा आदि के गुरियों की गले में पहनने वाली माला

कंठी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीक्षा के समय गुरुद्वारा में पहनाई गई माला
  • छोटी गुरिया की माला
  • चंदन, तुलसी आदि के दानों का हार, जाप करने की माला, मनका
  • बर्तन के गले में बँधी डोरी का अंश या रस्सी
  • तोता आदि के गले की रंगीन धारी
  • कड़ाह या कड़ाही में लगी गोलाकार मूठ, कुंडी, कुंदा

कंठी के मैथिली अर्थ

कण्ठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वैष्णवों द्वारा गले में पहनी जाने वाली तुलसी की पवित्र माला जो उनके शाकाहरी होने का प्रतीक होती है

Noun, Feminine

  • sacred string of beads worn round the neck by Vaisnavites who shun meat-eating. Hence

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा