kanThii meaning in english
कंठी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a string of small beads (of तुलसी etc.) donned esp. by Vaishṉavas as a matter of faith
कंठी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंठ, गला
-
छोटी गुरियों का कंठा, छोटे मनके या गुरियों की माला, छोटे दानों का हार
उदाहरण
. सीता के गले में कंठी सुशोभित है। -
तुलसी, चंपा आदि के छोटे-छोटे दानों की माला जिसे वैष्णव लोग गले में बाँधते हैं
उदाहरण
. महात्माजी कंठी पहने हुए हैं। -
तोते आदि पक्षियों के गले की धारी, हँसली
उदाहरण
. इस तोते की कंठी गुलाबी है। - घोड़े के गले में बाँधी जाने वाली रस्सी
विशेषण
- कंठ या ग्रीवा संबंधी
कंठी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकंठी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकंठी के अंगिका अर्थ
कण्ठी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गले में पहनने का आभूषण
- तुलसी आदि की मनियों की माला
- एक प्रकार की माला जो तुलसी के डाली को छोटे-छोटे आकार में काटकर छेद बनाकर साधु संन्यासी पहनते हैं
कंठी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भगवान के स्मरणार्थ केवल एक दाने की माला जो इस बात का भी द्योतक है कि इसका धारण करने वाला निरामिषभोजी है
कंठी के कुमाउँनी अर्थ
कंठि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तुलसी के छोटे दानों की बनी छोटी माला
कंठी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गले की छोटे-छोटे मनकों की माला, मंत्र जपने की माला
Noun, Feminine
- rosary, a necklace of small beads.
कंठी के बुंदेली अर्थ
कण्ठी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
तुलसी के दानों की छोटी माला जो वैष्णव धारण करते हैं
उदाहरण
. कंठी देना-दीक्षा देना, वैष्णव धर्मावलंबी बनना।
कंठी के ब्रज अर्थ
कण्ठी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटी गुरियों का कंठा
उदाहरण
. कंठी कंठमाला भुजबंध बरा बाजूबंद। - तुलसी, चंपा आदि के गुरियों की गले में पहनने वाली माला
कंठी के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दीक्षा के समय गुरुद्वारा में पहनाई गई माला
- छोटी गुरिया की माला
- चंदन, तुलसी आदि के दानों का हार, जाप करने की माला, मनका
- बर्तन के गले में बँधी डोरी का अंश या रस्सी
- तोता आदि के गले की रंगीन धारी
- कड़ाह या कड़ाही में लगी गोलाकार मूठ, कुंडी, कुंदा
कंठी के मैथिली अर्थ
कण्ठी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वैष्णवों द्वारा गले में पहनी जाने वाली तुलसी की पवित्र माला जो उनके शाकाहरी होने का प्रतीक होती है
Noun, Feminine
- sacred string of beads worn round the neck by Vaisnavites who shun meat-eating. Hence
कंठी के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गले में धारण की जाने वाली माला, गले का आभूषण
कंठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा