कपाल

कपाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कपाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मत्था, माथा, खप्पर, भिक्षा,पात्र, भाग्य।

कपाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the skull, head, cranium
  • destiny
  • a begging bowl

कपाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोपड़ा , खोपड़ी
  • ललाट , मस्तक
  • अदृश्य , भाग्य
  • घड़े आदि के नीचे या उपर का भाग , खपड़ा , खर्पर
  • मिट्टी का एक पात्र जिसमें पहले भिक्षुक लोग भिक्षा लेते थे , खप्पर
  • वह बर्तन जिसमें यज्ञों में देवताओं के लिये पुराडोश पकाया जाता था
  • वह बर्तन जिसमें भड़भूजे दाना भूनते हैं , खपड़ी
  • अंडे के छिलके का आधा भाग ९
  • कछुए का खोपड़ा
  • ढक्कन
  • कोढ़ का एक भेद

कपाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कपाल से संबंधित मुहावरे

कपाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भिक्षा पात्र, घड़े का टूकड़ा

कपाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-कपाइ (2744)

कपाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खोपड़ी, सिर

    उदाहरण
    . लय हाथ में लट्ठा ताको कूटत मित्र कपाल ।

  • ललाट , मस्तक ; अदृष्ट , भाग्य ; मिट्टी का पात्र विशेष, जिसमें भिखारी भीख मांगते हैं, खप्पर ; यज्ञीय पुरोडाश बनाने का पात्र विशेष

कपाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खप्पड़, माथक हाड़ा

Noun

  • skull.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा