कपाली

कपाली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कपाली के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भैरव
  • कपाल धारण करने वाले भगवान शिव

    उदाहरण
    . कपाली लैहै सीस तेरो ।

  • वर्णसंकर जाति विशेष

कपाली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव
  • भैरव, एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता

    उदाहरण
    . करैं केलि काली कपाली समेतं।

  • ठीकरा लेकर भीख माँगनेवाला भिक्षुक
  • एक वर्णसंकर जाति जो ब्राह्मणी माता और धीवर बाप से उत्पन्न मानी जाती है, कपरिया

कपाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चौरासी सिद्धमे एक

Noun

  • one of the 84 saints of सिद्ध cult.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा