कपासी

कपासी के अर्थ :

कपासी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कपास के फूल के रंग का, हलके पीले रंग का
  • भोटिया बादाम

कपासी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • कपास के फूल के रंग के समान बहुत हलके पीले रंग का, कपास के फूल के रंग जैसा

    उदाहरण
    . कपासी साड़ी में वह बहुत अच्छी लग रही थी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपास के फूल के रंग जैसा बहुत हलका पीला रंग

    उदाहरण
    . खसखसी, कपासी, गुलबासी।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोटिया बादाम नामक वृक्ष और उसका फल

    विशेष
    . भोटिया बादाम के पेड़ की लकड़ी गुलाबी रंग की होती है जिससे मेज़-कुर्सी आदि बनते हैं तथा इसका फल खाया जाता है।

  • एक प्रकार का झाड़ या छोटा वृक्ष

    विशेष
    . यह वृक्ष भारत से लेकर मलयद्वीप, जावा और आस्ट्रेलिया में पाया जाता है। इसका फल मरोड़फली कहलाता है जो पेट के मरोड़ को दूर करने के उपयोग में लाया जाता है।

कपासी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कपास के फूल के रंग का हल्के पीले रंग का

कपासी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हलका पीला रंग, कपास के फूल के रंग का

कपासी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा