कपाट

कपाट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कपाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंदिर का किवाड़

कपाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (the leaves of) a door
  • shutter
  • sluice
  • valve
  • a door; shutter
  • panel of a door

कपाट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किवाड़, द्वार, दरवाज़ा, पाट

    उदाहरण
    . नाम पाहरू राति दिनु ध्यान तुम्हार कपाट। लोचन निज पद जंत्रित जाहि प्रान केहि बाट।

  • किसी मंदिर के किवाड़

    उदाहरण
    . बदरीनाथ के कपाट अक्षयतृतीया को खुलते हैं।

  • लकड़ी आदि का वह तख़्ता जो खिड़की या दरवाज़ा बंद करने के लिए चौखट में जड़ा रहता है, दरवाजे़ में लगे हुए पल्ले

कपाट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कपाट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किवाड़, दरवाज़ा

    उदाहरण
    . खुले अन्यास कपाट।

कपाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • द्वार, दरवाज़ा
  • दरवाजे़ में लगे हुए पल्ले

Noun, Classical

  • door, door-shutter

अन्य भारतीय भाषाओं में कपाट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

किवाड़ - کواڑ

पंजाबी अर्थ :

भित्त - ਭਿੱਤ

बार - ਬਾਰ

किवाड़ - ਕਿਵਾੜ

बूहा - ਬੂਹਾ

गुजराती अर्थ :

कसार - કસાર

बारणुं - બારણું

कोंकणी अर्थ :

कवाड

दार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा