कपिला

कपिला के अर्थ :

कपिला के अवधी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • काले और लाल के बीच के रंग की; प्रायः गाय के लिए ही यह वि० आता है

कपिला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a white or grey-coloured cow, harmless cow
  • gentle woman
  • a harmless person

कपिला के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अवधी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कपिला रंग की, भूरे रंग की, मटमैले रंग की
  • सफे़द रंग की

    उदाहरण
    . कपिला गाय।

  • जिसके शरीर में सफे़द दाग हों, जिसके शरीर में सफे़द फूल पड़े हों

    उदाहरण
    . कपिला कन्या (मनु)

  • सीधी- सादी, भोली -भाली

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सफे़द रंग की गाय

    उदाहरण
    . जिमि कपिलहिं घालै हरहाई।

  • सीधी गाय
  • दक्ष प्रजापति की एक कन्या
  • अग्निकोण अर्थात दक्षिण-पूर्व के दिग्गज पुंडरीक की पत्नी
  • मध्य प्रदेश की एक नदी
  • एक ही रंग वाली गाय

    उदाहरण
    . उसके पास काले रंग की कपिला है।

  • एक प्रकार का चींटा, माटा
  • एक प्रकार की जोंक

    उदाहरण
    . कपिला पर नमक छिड़कने से वह मर जाती है।

  • रेणुका नाम की सुगंधित औषधि

    उदाहरण
    . कपिला का उपयोग औषध के रूप में होता है।

कपिला के बघेली अर्थ

विशेषण

  • एक गाय विशेष, निर्दाग, दूध का धुला

कपिला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी गाय जिसके सींग हिलते हों, दे. कपला

कपिला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भोली-भाली गाय

    उदाहरण
    . कपिला नाहि न कूटिये हरहा इन के दोस ।

  • भरे रंग की गाय

    उदाहरण
    . कपिला बेनु कनक सिंगी ।

  • जोंक ; चींटी; दक्षिण-पूर्व के पुण्डरीक नामक दिग्गज की पत्नी; दक्ष प्रजापति की एक कन्या ; सुगन्धित औषधि विशेष , ८. मध्य प्रदेश में बहने वाली एक नदी

कपिला के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • xxx xxx xxx

Adjective

  • xx xx xx white colour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा