कपोल

कपोल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कपोल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाल, रुख़्सार

    उदाहरण
    . तोहि कपोल बाँए तिल परा। जेइँ तिल देख सो तिल तिल जरा।

  • नृत्य या नाटक में कपोल की चेष्टाएँ

    विशेष
    . ये सात प्रकार की होती हैं—(१) कूंचित (लज्जा के समय) (२) रोमांचित (भय के समय) (३) कंपित (क्रोध के समय) (४) फुल्ल (हर्ष के समय) (५) सम (स्वाभाविक) (६) क्षाम (कष्ट के समय) (७) पूर्ण (गर्व या उत्साह के समय)

कपोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कपोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • cheek

कपोल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गाल , गंडस्थल

    उदाहरण
    . सुभग कपोल, लोल लोचन-छबि ।

  • नृत्य या नाट्य में कपोल की सात चेष्टाएँ

कपोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाल

Noun

  • cheek.

अन्य भारतीय भाषाओं में कपोल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गल्ह - ਗਲਹ

गुजराती अर्थ :

कपोल, कपोळ - કપોલ, કપોળ

गाल - ગાલ

उर्दू अर्थ :

गाल - گال

कोंकणी अर्थ :

गाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा