kapTii meaning in garhwali
कपटी के गढ़वाली अर्थ
- धोखेबाज, छलिया, कुटिल
- deceitful, fraudulent, crook.
कपटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dissimulator, crafty, fraudulent
कपटी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
कपट करनेवाला, छली, धोखेबाज, धूर्त, दगाबाज
उदाहरण
. कपटी कुटिल नाथ मोहि चिन्हा । . सेवक शठ नृप कृपिन कुनारी । कपटी मित्र शूल सम चारी ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धान की फसल को नष्ट करनेवाला एक कीड़ा, दे॰ 'कपटा'
- तमाखू के पौधों में लगनेवाला एक रोग जिसे 'कोढी' भी कहते हैं
कपटी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकपटी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का प्याला, धोखा
विशेषण
- धूर्त छली
कपटी के अवधी अर्थ
विशेषण
- कपट करनेवाला
कपटी के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- कपट करने वाला, फरेबी
कपटी के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- धोखेबाज, कपट करने वाला
कपटी के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- छल कपट करने वाला, धोखा देने वाला, कपटपूर्ण व्यवहार करने वाला
कपटी के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
छली , कपट करने वाला, धोखेबाज
उदाहरण
. झझक कपटी जे निसाँक नहीं । - दे० 'कपट'
पुल्लिंग
- दे० 'कपटा'
कपटी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मिट्टी का प्याला
कपटी के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- छली, दगाबाज, छलिया, धोखेबाज, छल करने वाला, कपट रखने वाला। (तम नन्दलाल जनम का कपटी । मा. लो. 686)
कपटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा