kapuurii meaning in hindi
कपूरी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- कपूर का बना हुआ
- कपूर की तरह के हलके पीले रंग का, केसर, फिटकिरी और हरसिंगार के फलों से बननेवाला एक प्रकार का हलका पीला रंग
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रंग जो कुछ हल्का पीला होता है और केसरी फिटकरी और हरसिंगार के फुलसिंगार के फूल से बनता है
- एक प्रकार का सफ़ेद या पीला पान जो बहुत लंबा और चौड़ा होता है, काफूरी पान, स्वादिष्ट पान
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की बूटी जो पहाड़ों पर होती है , विशेष—इसकी पत्तियाँ लंबी लंबी होती हैं जिनके बीच में सफेद लकीर होती है , इसकी जड़ में से कपूर की सी सुगंध निकलती है
कपूरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का पान, हल्का पीला रंग
कपूरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक बूटी जिसकी जड़ में कपूर सी सुगंध होती है। इसकी पत्ती साँप की दवा के काम आती है
कपूरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की तम्बाकू जिसमें, सुपाड़ी का मिश्रण डालकर तैयार किया जाता है
कपूरी के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कपूर का, कपूर के रंग का हल्का पीला सं.पु. हल्का पीला रंग, एक प्रकार का पान, पु. बकरे के अण्डकोशों का मांस
कपूरी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का पीला रंग
- एक प्रकार का पान
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहाड़ों पर होने वाली एक बूटी विशेष
विशेषण
- हल्का पीले रंग वाला
कपूरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- कपूरसी सुगंधित पान की एक प्रजाति
कपूरी के मैथिली अर्थ
कपूरी।
संज्ञा
- पानक एक प्रभेद
Noun
- a variety of betel leaf.
कपूरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा