कराई

कराई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कराई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काम करने या कराने की क्रिया या भाव
  • कालापन, श्यामता

    उदाहरण
    . मुख मुरली सिर मोर पखौआ बन बन धेनु चराई । जे जमुना जल रंग रँगे हैं ते अजहूँ नहिं तजत कराई ।

  • दाल का छिलका, उर्द, अरहर आदि के ऊपर की भूसी
  • करने या कराने की मजदूरी, पारिश्रमिक

कराई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलाई. 2. मूँग, अरहर आदि का छिलका

कराई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उर्द आदि की भूसी

कराई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काम करने या कराने का पारिश्रमिक
  • दाल का छिलका
  • अनाज आदि के फटकने पर निकलने वाली भूसी
  • कालिमा, कालापन

कराई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काम करना अथवा कराना; काम करने का मिहनताना; दलहन अनाज का छिलका, कोराई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा