कराल

कराल के अर्थ :

कराल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विकट, भयाओन

Adjective

  • awful, terrible.

कराल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • terrifying, formidable
  • hence करालता (nf)

कराल के हिंदी अर्थ

क्राल

संस्कृत, अवधी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसे देखने से भय या डर लगे, डरावनी आकृति का, डरावन, भयानक, भीषण, क्राल

    उदाहरण
    . काल क्राल की नाहीं सारा। ऊँचे कवल सीस जमु मारा।

  • जिसके बड़े दाँत हों, बड़े-बड़े दाँतों वाला
  • बहुत ऊँचा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राल मिला हुआ तेल, गर्जन तेल
  • दाँत का एक रोग जिसमें दाँतों में बड़ी पीड़ा होती है और वे ऊँचे नीचे और बेड़ौल हो जाते हैं

कराल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कराल के अवधी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • कठोर, निर्दय

कराल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • भयंकर बड़े दाँत वाला

कराल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बड़े-बड़े दाँतों वाला
  • भयानक रूप वाला, विकराल

    उदाहरण
    . यह कलिकाल बढ्यो दुरित कराल ।

  • ऊँचा, कठोर , कठिन

    उदाहरण
    . सुनि जातना कराल ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा