करार

करार के अर्थ :

करार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कठोर, कड़ा, तीक्ष्ण

करार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a river-bank, precipice
  • see क़रार

करार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी का ऊँचा किनारा जो जल के काटने से बनता है

    उदाहरण
    . कृपया करार पर मत खड़े हों।

  • मिट्टी, पत्थर का कुछ उभरा हुआ भू-भाग

विशेषण

  • देखिए : 'कराल'

    उदाहरण
    . भीरै दूऊ भारं तुटै वग्गतारं, अकथ्थं करारं कहै देव पारं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौआ

    उदाहरण
    . प्रातः समय बोल्ले करार सुभ कहिय पूर्व गनि। अगिनि कोन रिपु मरन पथिक आवइ दहिन मनि।

करार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

करार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

करार के अवधी अर्थ

  • सख्त, बलवान

करार के कुमाउँनी अर्थ

  • वादा, कौल, करार, किसी वस्तु को स्वीकार या पूजने को प्रतिज्ञा

करार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी की कगार, नदी का ऊँचा किनारा, टीला

    उदाहरण
    . मैं तो श्याम-श्याम कों टेरत कालिन्दी के करार

  • एक बड़ा काँटेदार वृक्ष जिससे गोंद निकलती है, करारगम

    उदाहरण
    . भोंदू गिरे करार से कोऊ न पूछन हार

करार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी तट का ऊँचा किनारा जो पानी के काटने से बनता है

    उदाहरण
    . कालिंदी के करार।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौआ

विशेषण

  • भयानक

अकर्मक क्रिया

  • कर्कश स्वर करना

    उदाहरण
    . कदम करारत काग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा