karabh meaning in hindi

करभ

करभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथेली के पीछे का भाग, करपृष्ठ
  • ऊँट का बच्चा
  • हाथी का बच्चा
  • उँट

    उदाहरण
    . पंच सहस सादी परे, करभ कठ्ठि सत षेत । डेठ अहन रण भुंम मह, बही श्रोण मिलि रेत ।

  • नख नाम की सुगंधित वस्तु
  • कटि, कमर
  • दोहे के सातवे भेद का नाम जिसमें गुरु और
  • लघु होते हैं, जैसे, — भए पशू तारे पशू सुनी पशुन की बात, मेरी पशुमति देखि कै काहे मोहिं विनात, ८कनिष्ठा (छिंगुनी) अँगुली से लगाकर उसके नीचे तक हथेली का उभरा भाग

करभ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कलाई से कनीष्ठिका तक हाथ का बाहरी हिस्सा
  • हाथी का बच्चा

    उदाहरण
    . करभ-जनक जिय जुदेई जरत हैं ।

  • ऊंट

    उदाहरण
    . काल, काक, बृक, करभ, खर स्वान करस्वर जानि ।

  • ऊँट का बच्चा; नख नामक एक सुगन्धित द्रव्य ; कमर ; दोहे का एक भेद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा