karad meaning in braj
करद के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बरछा , कटार
उदाहरण
. करद सी लागी उर दरद गोपाल की ।
करद के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- tributory
- tax-paying or tax-payer
करद के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- करदेनेवाला, मालगुजार, अधीन, जैसे,— करद राज्य
-
सहारा देनेवाला
उदाहरण
. राँक सिरोमनि काकिनी भाव विलोकत लोंकप को करदा है । - राज्य या शासन को कर देनेवाला, कर अदा करनेवाला
- सहायता या सहारा देनेवाला, पुं० १. अपने से किसी बड़े राजा या राज्य की अधीनता स्वीकृत करके उसे कर देनेवाला राजा या राज्य; मालगुजारी देनेवाला किसान, स्त्री० [फा० कारदा] एक प्रकार का बड़ा चाकू या छुरी, उदा० पटक मछां पाण, कै पटक निज तन करद, -पृथ्वीराज, करदम-० = कर्दम
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मालगुजारी देनेवाला किसान
विशेष
. चाणक्य ने लिखा है कि जो किसान मालगुजारी देते हों, उनको हलके सुधरे हुए खेत खेती करने के लिये दिए जायँ बिना सुधरे खेत उनको न दिए जायँ । जो खेती न करें, उनके खेत छीन लिए जायँ । गाँव के नौकर या बनिए उसपर खेती करें । खेती न करनेवाला सरकारी नुकसान दें । जो लोग सुगमता से कर दे दें, राजा उनको धान्य, पशु, हल आदि की सहायता दे । २ - कर देनेवाला राजा या राज्य
- वह घर जिसका राज्य को कर मिले , —(को॰)
- अपने से बड़े राजा या राज्य को कर देने वाला राजा या राज्य; करदाता
- कर या मालगुज़ारी अदा करने वाला किसान
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छुरा, चाकू, बड़ा छूरा
उदाहरण
. गरद भई है वह, दरद बतावै कोन, सरद मयक मारी करद करेदे में । . करद मरद को चाहिए जैसी तैसी होय ।
करद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा