कर्क

कर्क के अर्थ :

कर्क के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्क रेखा, 2, कैंसर रोग, 3 कर्क राशि

Noun, Feminine

  • tropic of cancer; cancer; the fourth sign of the zodiac.

कर्क के हिंदी अर्थ

करक

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमंडलु, करवा

    उदाहरण
    . कहु मृगचर्म कतहुँ कोपीना । कहुँ कंथा कहु करक नवीना ।

  • दाड़िम, अनार

    उदाहरण
    . सहज रुप की राशि नागरी भुषण अधिक बिराजै ।

  • नासा नथ मुक्ता बिंबाधर प्रतिबिंबित असमुच, बीध्यो कनकपाश शुक सुंदर करक बीज गहि चुँच, —सुर (शब्द॰)
  • कचनार
  • पलास
  • बकुल, मौलसिरी
  • करील का पेड़
  • नारियल की खोपड़ी
  • ठठरी
  • हस्त, हाथ ,
  • कर, महसुल
  • उपल, करका, ओला
  • एक पक्षी का नाम
  • उच्चघोष, ऊँची ध्वनि
  • 'कर्क'

    उदाहरण
    . दोय संक्रात का भेद बताई । एक मकर दुजा करक कहाई ।

  • बारह राशियों में से चौथी राशि, जिसमें पुनर्वसु का अंतिम चरण, पुष्य तथा आश्लेषा हैं

    उदाहरण
    . कर्क का चिन्ह केकड़ा है ।

  • पानी में रहने वाला एक छोटा जन्तु जिसके आठ पैर और दो पंजे होते हैं
  • कर्कट; केकड़ा
  • (ज्योतिष) बारह राशियों में एक राशि; (कैंसर)
  • अग्नि; आग
  • घड़ा
  • दर्पण
  • कचनार का वृक्ष और उसकी फली
  • दरियाई नारियल का बना हुआ कमंडलु
  • केकड़ा
  • बारह राशियों में से चौथी राशि जिसमें पुनर्वसु का अंतिम चरण और पुष्य तथा आश्लेषा नक्षत्र होते हैं, (कैंसर); काकड़ासिंगी; अग्नि, आग; दर्पण, शीशा; घड़ा; पश्चिमी ईरान के ककिआ प्रदेश का पुराना नाम

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुक रुककर और जलन के साथ पेशाब होने का रोग , क्रि॰ प्र॰—थामना , —पकड़ना
  • वह चिह्न जो शरीर पर किसी वस्तु की दाब, रगड़ या आघात से पड़ जाता है , साँट

    उदाहरण
    . दिग्गज कमठ कोल सहसानन धरत धरनि धर धीर । बारहिं बार अमरखत करखत करकैं परी सरीर ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुक रुककर होनेवाली पीड़ा, पीड़ा, व्याकुल, बेचैनी
  • कसक, चिनक

    उदाहरण
    . बाबल बैद बुलाइया रे, पकड़ दिखाई म्हाँरी बाँह । मुरख बैद मरन नहिं जाने, करक कलेजे माँह ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • केकड़ा, कर्कट

    विशेष
    . केकड़ा पानी में रहने वाला एक छोटा जंतु होता है, जिसके आठ पैर और दो पंजे होते हैं। बरसात के मौसम में केकड़ा कहीं भी घूमता हुआ नज़र आ सकता है।

  • (ज्योतिष) बारह राशियों में से चौथी राशि (कैंसर)

    विशेष
    . इसमें पुनर्वसु का अंतिम चरण तथा पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र हैं। 360 अंक के 12 विभाग करने से एक एक राशि मोटे हिसाब से 30 की मानी जाती है। कर्क पृष्टोदय राशि है।

    उदाहरण
    . अब मैं कहों तंद्र की धारा। कर्क संक्रांति छेमास विचारा।

  • काकड़ासिंगी

    विशेष
    . एक वृक्ष जिसका उपयोग औषध में होता है।

  • अग्नि
  • दर्पण, शीशा
  • घड़ा
  • कात्यायन और सूत्र के एक भाष्यकार
  • सफे़द घोड़ा
  • पश्चिमी ईरान के कर्किआ प्रदेश का पुराना नाम
  • एक प्रकार का रत्न

विशेषण

  • सफे़द, सुंदर, अच्छा

विशेषण

  • कठोर, कठिन, परुष

    उदाहरण
    . फटै बीर बीरं सुबीरं सुघट्ट'। मनो कर्क करवत्त विहरंत कढढ'

कर्क के अवधी अर्थ

करक

संज्ञा

  • पेट का दर्द

कर्क के ब्रज अर्थ

करक

पुल्लिंग

  • अस्थिपंजर ; नारियल की खोपड़ी; कमंडल; मस्तक
  • कमण्डलु
  • अनार या दाडिम का बीज

    उदाहरण
    . रक्तबीज, हालिक, करक, शुक-प्रिय, कुट्टिम, मार।

  • पलाश ; करील; नारियल का खोपड़ा; सोंठ ; मौलसिरी , ८. कचनार

अकर्मक क्रिया

  • कसक , पीड़ा

    उदाहरण
    . लखै ठोर पुनि सोय करक करेजे में उठे ।


अकर्मक क्रिया

  • कमंडलु, करवा

    उदाहरण
    . कहु मृगचर्म कतहुँ कोपीना । कहुँ कंथा कहु करक नवीना ।

  • दाड़िम, अनार

    उदाहरण
    . सहज रुप की राशि नागरी भुषण अधिक बिराजै ।

  • नासा नथ मुक्ता बिंबाधर प्रतिबिंबित असमुच, बीध्यो कनकपाश शुक सुंदर करक बीज गहि चुँच, —सुर (शब्द॰)
  • कचनार
  • पलास
  • बकुल, मौलसिरी
  • करील का पेड़
  • नारियल की खोपड़ी
  • ठठरी
  • हस्त, हाथ ,
  • कर, महसुल
  • उपल, करका, ओला
  • एक पक्षी का नाम
  • उच्चघोष, ऊँची ध्वनि

पुल्लिंग

  • बारह राशियों में से चौथी राशि
  • केंकड़ा; काँकड़ासिंगी; अग्नि ; दर्पण ; घड़ा; कात्यायन श्रौत सूत्र के एक भाष्यकार का नाम

कर्क के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चारिम राशि
  • काँकोड़

Noun

  • 4th sign of zodiac Cancer. See T. III.
  • crab.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा