karak meaning in awadhi
करक के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पेट का दर्द
करक के हिंदी अर्थ
कर्क
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कमंडलु, करवा
उदाहरण
. कहु मृगचर्म कतहुँ कोपीना । कहुँ कंथा कहु करक नवीना । -
दाड़िम, अनार
उदाहरण
. सहज रुप की राशि नागरी भुषण अधिक बिराजै । - नासा नथ मुक्ता बिंबाधर प्रतिबिंबित असमुच, बीध्यो कनकपाश शुक सुंदर करक बीज गहि चुँच, —सुर (शब्द॰)
- कचनार
- पलास
- बकुल, मौलसिरी
- करील का पेड़
- नारियल की खोपड़ी
- ठठरी
- हस्त, हाथ ,
- कर, महसुल
- उपल, करका, ओला
- एक पक्षी का नाम
- उच्चघोष, ऊँची ध्वनि
-
'कर्क'
उदाहरण
. दोय संक्रात का भेद बताई । एक मकर दुजा करक कहाई । -
बारह राशियों में से चौथी राशि, जिसमें पुनर्वसु का अंतिम चरण, पुष्य तथा आश्लेषा हैं
उदाहरण
. कर्क का चिन्ह केकड़ा है । - पानी में रहने वाला एक छोटा जन्तु जिसके आठ पैर और दो पंजे होते हैं
- कर्कट; केकड़ा
- (ज्योतिष) बारह राशियों में एक राशि; (कैंसर)
- अग्नि; आग
- घड़ा
- दर्पण
- कचनार का वृक्ष और उसकी फली
- दरियाई नारियल का बना हुआ कमंडलु
- केकड़ा
- बारह राशियों में से चौथी राशि जिसमें पुनर्वसु का अंतिम चरण और पुष्य तथा आश्लेषा नक्षत्र होते हैं, (कैंसर); काकड़ासिंगी; अग्नि, आग; दर्पण, शीशा; घड़ा; पश्चिमी ईरान के ककिआ प्रदेश का पुराना नाम
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रुक रुककर और जलन के साथ पेशाब होने का रोग , क्रि॰ प्र॰—थामना , —पकड़ना
-
वह चिह्न जो शरीर पर किसी वस्तु की दाब, रगड़ या आघात से पड़ जाता है , साँट
उदाहरण
. दिग्गज कमठ कोल सहसानन धरत धरनि धर धीर । बारहिं बार अमरखत करखत करकैं परी सरीर ।
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रुक रुककर होनेवाली पीड़ा, पीड़ा, व्याकुल, बेचैनी
-
कसक, चिनक
उदाहरण
. बाबल बैद बुलाइया रे, पकड़ दिखाई म्हाँरी बाँह । मुरख बैद मरन नहिं जाने, करक कलेजे माँह ।
करक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकरक के गढ़वाली अर्थ
कर्क
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर्क रेखा, 2, कैंसर रोग, 3 कर्क राशि
Noun, Feminine
- tropic of cancer; cancer; the fourth sign of the zodiac.
करक के ब्रज अर्थ
कर्क
पुल्लिंग
- अस्थिपंजर ; नारियल की खोपड़ी; कमंडल; मस्तक
- कमण्डलु
-
अनार या दाडिम का बीज
उदाहरण
. रक्तबीज, हालिक, करक, शुक-प्रिय, कुट्टिम, मार। - पलाश ; करील; नारियल का खोपड़ा; सोंठ ; मौलसिरी , ८. कचनार
अकर्मक क्रिया
-
कसक , पीड़ा
उदाहरण
. लखै ठोर पुनि सोय करक करेजे में उठे ।
करक के मैथिली अर्थ
कर्क
संज्ञा
- चारिम राशि
- काँकोड़
Noun
- 4th sign of zodiac Cancer. See T. III.
- crab.
करक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा