करम

करम के अर्थ :

करम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, भाग्य, भाग्य लेख वाला स्थान अर्थात ललाट,

करम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • destiny, fate
  • mercy
  • deed, doings

करम के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिहरबानी, कृपा

    उदाहरण
    . करम उनका मदद जब तें न होवे । वली हरगिज विलायत कूँ न पावे ।

  • मुर नाम का गोंद या पश्चिमी गुग्गुल जो अरब और अर्फिका से आता है, इसे 'बंदा करम' भी कहते हैं
  • कृपा, अनुग्रह, दया, मेहरबानी
  • क्षमा
  • उदारता

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, काम, करनी
  • कर्म का फल, भाग्य, किस्मत
  • वह जो किया जाए या किया जाने वाला काम या बात
  • कर्म का फल, भाग्य, कर्म रेख-भाग्य में लिखी हुई बात, मुहा०-करम फूटना भाग्य मंद होना करम ठोंकना अपने भाग्य को दोषी ठहराना, कृपा, उदारतो

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुत ऊँचा पेड़ जो तर जगहों में, विशेषकर जमुना के पूर्व की ओर, हिमालय पर ३००० फुट की ऊँचाई तक पाया जाता है

    विशेष
    . इसकी सफेद और खुरदरी छाल आध इंच के लगभग मोटी होती है, जिसके भीतर से पीले रंग की मजबूत लकड़ी निकलती है। इस लकडी का वजन प्रति घनफुट 18 से 25 सेर तक होता है। यह लकड़ी इमारतों में लगती है और मेज, अलमारी आदि असबाब बनाने के काम में आती है। इस पेड़ को हलदू वा हरदू भी कहते हैं।

करम से संबंधित मुहावरे

करम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, भाग्य, काम

करम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • काम, मृतक की तेरहवीं

करम के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, काम. 2. आचरण. 3. भाग्य

करम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्य, 2 भाग्य; धार्मिक विधान में मान्यता प्राप्त कार्य; पूर्व जन्म के अजित कर्म, कर्म भोगण : कर्म भोगना कर्म फूटण : भाग्य फूटना

करम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, कार्य, काम, 2. कर्तव्य , 3. क्रिया-कर्म, मृतक-संस्कार, 4. भाग्य, प्रारब्ध, 5. संचित-उपलब्धियाँ, 6. पाप, दुष्कर्म

Noun, Masculine

  • deeds, doings; act; last rites of the dead; destiny, fate; good or bad deeds.

करम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कर्म , कार्य

    उदाहरण
    . ताकी बहुत करम बिधि कीनीं ।

  • भाग्य , अदृष्ट

    उदाहरण
    . करम करै सो कोउ न करे।


पुल्लिंग

  • कृपा , दया

    उदाहरण
    . नबी अली का करम हुआ है ।

करम के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कार्य, काम; काम का फल, किस्मत, भाग्यफल; होनी, होनिहारी; दशा, स्थिति; (अ.) रहम, कृपा, अनुग्रह

संज्ञा

  • श्राद्धकर्म

करम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • करनी, करतूति, क्रिया: विशेषतः धार्मिक कृत्य
  • भाग्य

Noun

  • work,deed, performance, spl rite.
  • fate.

करम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, काम, भाग्य, तकदीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा