करण्ड

करण्ड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करण्ड के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मधुकोष या शहद का छत्ता, २ हंस ; बाँस की टोकरी या पिटारी, डलिया; हजारा चमेली, ५ तलवार ; हथियारों को तेज करने का पत्थर

पुल्लिंग

  • कौआ ; बक्स , पेटी , डिब्बा; शहद का छाता

करण्ड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • hive
  • a bamboo basket

करण्ड के हिंदी अर्थ

करंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मधुकोश, शहद का छत्ता
  • तलवार
  • कारंडव नाम का हंस
  • बाँस की बनी हुई टोकरी या पिटारी, डला, डली

    उदाहरण
    . मन भुजंग गुरु गारडी राखै कील करंड।

  • एक प्रकार की चमेली, हजारा चमेली
  • कुरुल पत्थर जिस पर रगड़कर हथियार आदि की धार को तेज़ किया जाता है

    उदाहरण
    . हज्जाम उस्तरे में सान देने के लिए सदा अपने पास करंड रखते हैं।

करण्ड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा