karanii meaning in kannauji
करिनी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बुरा कर्म. 2. कर्म
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर्म, करतूत
करिनी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- doing, deed
- a mason's trowel
करिनी के हिंदी अर्थ
करनी, करन्नी
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कार्य, कर्म, करतूत, करतब
उदाहरण
. देखो करनी कमल की, कीनों जल सों हेत । प्राण तज्यो प्रेम न तज्यो, सूख्यो सरहि समेत । . करनी क्यारी बोय कर, रहनी कर रखवार । . अपने मुख तुम आपनि करनी । बार अनेक भाँति बहु बरनी । -
मृतक क्रिया, अंत्योष्टि कर्म, मृतक संस्कार
उदाहरण
. पितु हित भरत कीन्ह जस करनी । सो मुख लाख जाइ नहिं बरनी । - पेसराजों या कारीगरों का लोहे का एक औजार जिससे वे दीवार पर पन्ना या गारा लगाते हैं, कन्नी
- विवाह में कन्या के निमित्त दी हुई संपत्ति
-
भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाला एक औज़ार जिससे दीवार पर गारा या मसाला लगाते हैं
उदाहरण
. राजगीर करनी से दीवार पर मसाला पोत रहा है । - भारतीय संत समाज में ऐसी अच्छी बातों का किया जानेवाला आचरण या व्यवहार, जो दूसरों को उपदेश के रूप में कही या बतलाई जाती हों
- वह जो कुछ किया गया हो, कर्म, कार्य, कार्य करने की कला, विद्या या शक्ति, उदा०-उन्ह सौं मैं पाई जब करनी, जायसी; बोल-चाल में, अनुचित या हीन आचरण या व्यवहार; अन्त्येष्टि क्रिया; राजगीरों का एक प्रसिद्ध उपकरण जिससे वे गारा या मसाला उठाकर दीवारों आदि पर थोपते, पोतते या लगाते हैं
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह जो कुछ किया गया हो; कर्म; कार्य; करतब
- कार्य करने की कला, विद्या या शक्ति
- अंत्येष्टि क्रिया
- {ला-अ.} अनुचित या हीन आचरण; करतूत
- राजमिस्त्री का दीवार पर गारा लगाने का औज़ार; कन्नी
- वह जो किया जाए या किया जाने वाला काम या बात
करिनी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकरिनी के अंगिका अर्थ
करनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कार्य, करतब, कर्म, अन्येष्टि क्रिया, राज मिस्त्री का एक मात्र जिससे वो गारा उठाते हैं
करिनी के अवधी अर्थ
करनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बुरा काम
करिनी के कुमाउँनी अर्थ
करणि
संज्ञा, पुल्लिंग
- रतिबद्ध (अश्लील भाषा में मैथन-सम्भोग)नेपाली में कर्नी
करिनी के गढ़वाली अर्थ
करणि
विशेषण
- करने योग्य
संज्ञा, पुल्लिंग
- कृत कर्म, भले-बुरे कर्म, 2. भाग्य
- जैसा करोगे वैसा भरोगे, करणि कु मयूं
- क़िस्मत का मारा
Adjective
- worth doing.
Noun, Masculine
-
good or bad deeds.
उदाहरण
. जन करणि, तन भरणि
करिनी के बुंदेली अर्थ
करनी
संज्ञा, पुल्लिंग
- कर्म जीवन को उज्जवल या मलिन बनाने वाले काम
करिनी के ब्रज अर्थ
करनी
स्त्रीलिंग
-
कर्म , कर्तव्य , करतूत
उदाहरण
. साहितनै सरजा समरथ्थ करी करनी धरनी पर नीकी । -
मृतक क्रिया; हथिनी
उदाहरण
. ज्यों करनी गजराज बिलोकत, ढूंढ़त है अति गाजै । - राजगीरों का एक औजार
करिनी के मगही अर्थ
करनी
अरबी ; संज्ञा
- काम, कर्तव्य, व्यवहार सगे-सम्बधियों को समय-समय पर भेजा जाने वाला उपहार, पकवान आदि; राजमिस्त्री का मसाला या गिलावा फैलाने का एक औजार; श्राद्धकर्म
करिनी के मैथिली अर्थ
करनी
संज्ञा
- करतूति, कर्म
- राज-मिसतिरीक एक हथिआर
Noun
- deed, performance.
- mason's trowel.
करिनी के मालवी अर्थ
करनी
क्रिया
- मनुष्य द्वारा किया गया कर्म,
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक औजार जिससे ईंटों की चुनाई की जाती है, कर्म, भाग्य।
अन्य भारतीय भाषाओं में करनी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
करनी - ਕਰਨੀ
कांडी - ਕਾਂਡੀ
गुजराती अर्थ :
करणी - કરણી
आचरण रांपी - આચરણ રાંપી
उर्दू अर्थ :
करनी - کرنی
कोंकणी अर्थ :
कर्म
करनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा