karar meaning in hindi

करर

करर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

करर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जहरीला कीड़ा जिसके शरीर में बहुत सी गाँठें होती हैं
  • रंग के अनुसार धोड़े का एक भेद
  • एक प्रकार का जंगली कुसुम वा बरें का पौधा

    विशेष
    . यह उत्तरपश्चिम में पंजाब, पेशावर, आदि सूखे स्थानों में बहुत होता है । जहाँ यह अधिक होता है वहाँ इसके बीज का तेल निकाला जाता है जो पोली का तेल कहलाता है । अफरीदियों का मोमजामा इसी तेल से बनाया जाता है । इसमें फूल बहुत अधिकता से लगते हैं । इसकी लकड़ी बहुत मुलायम होती है । इसकी टहनियाँ और पत्तियाँ चारे के काम में आती हैं ।

करर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का विषैला कीड़ा

    उदाहरण
    . कंकन कांच, कपूर करर सम ।

  • घोड़े की एक नस्ल

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • चरमरा कर टूटना, मरमरा कर टूटना
  • कर्कश शब्द करना, कर्ण कटु शब्द कहना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा