करौंदा

करौंदा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करौंदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कटीला झाड़

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ नीबू की तरह की, पर छोटी छोटी होती हैं । इसमें जूही की तरह के सफेद फूल लगते हैं—जिनमें भीनी भीनी गध होती है । यह बरसात में फलता है । इसके फूल छोटे बैर के बराबर बहुत सुंदर होते हैं जिसका कुछ भाग खूब सफेद और कुछ हलका और गहरा गुलाबी होता है । ये फल खट्टे होते हैं तथा अचार और चटनी के काम में आते हैं । पंजाब में करौंदे के पेड़ से लाह भी निकलती है फल रगों में भी पड़ता है । डालियों को छीलने से एक प्रकार का लासा निकलता है । कच्चा फल मलरोधक होता है । इसकी जड़ को कपूर और नीबू में फेंटकर खाज पर लगाते हैं जिससे खुजली कम होती है और मक्खियाँ नहीं बैठतीं । इसकी लकड़ी ईंधन के काम में आती है, पर दक्षिण में इसके कंधे और कलछुले भी बनते हैं । करौंदे की झाड़ी टट्टी के लिये भी लगाई जाती है । करौंदा प्रायः सब जगह होता है ।

  • एक छोटी कँटीली झाड़ी

    विशेष
    . यह जंगलों में होती है जिसमें मटर के बराबर छोटे फल लगते हैं, जो जाड़े के देनों में पककर खूब काले हो जाते हैं । पकने पर इन फलों का स्वाद मीठा होता है । ३

  • कान के पास की गिल्टी

करौंदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the corinda— Carissa carandas, a small acid fruit

करौंदा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कंटीला पौधा जिसके छोटे खट्टे फल, अचार, चटनी इत्यादि में प्रयुक्त होते है

करौंदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक काँटेदार झाड़ और उसका फल, जिसका अचार, चटनी आदि बनती है. यह जामुन से छोटा और खट्टा होता है

करौंदा के गढ़वाली अर्थ

करोन्दा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • करौंदा, एक काँटेदार जंगली पौधा, जिसके खट्टे फल अचार बनाने के काम आते हैं

Noun, Masculine

  • wild goose-berry. Carissa opaca.

करौंदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा और झाड़ीदार कँटीला वृक्ष, जिसके खट्टे फल अचार, मुरब्बा चटनी बनाने के काम आते हैं, एक जंगली झाड़ी जिसमें धुंधली बराबर काले रंग के फल लगते हैं, जो खाने में खटमिट्टे व स्वादिष्ट होते हैं, करौंदी

करौंदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • करोंदा, एक प्रकार की कटीली झाड़ियाँ तथा उसके फल , ये स्वाद में खट्टे तथा गुलाबी रंग के होते हैं

    उदाहरण
    . निबुआ, सूरन, आम, अथानो और करौंदनि की रुचि न्यारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा