करही

करही के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

करही के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पतला या छोटा करहा

करही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह दाना जो पीटने के बाद बाल में लगा रह जाता है

    उदाहरण
    . कहुँ करही उबलत, सूखत, महजूम बनत कहूँ पर ।

  • शीशम की तरह का एक प्रकार का वृक्ष जिसके पत्ते शीशम के पत्तों से दूने बड़े होते हैं, इसकी लकड़ी बहुत भारी होती और प्रायः इमारत के काम में आती है

करही के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वह दाना जो पीटने के बाद बाल में लगा रह जाता है
  • मैनफल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा