karii meaning in awadhi
करी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे० कड़ी; यह शब्द प्राय:लकड़ी वाले अर्थ में ही आता है; जंजीर और गानेवाले अर्थ में 'डी' रहता है। दे० कड़ी
पुल्लिंग
- जंजीर का एक भाग; लकड़ी का लंबा टुकड़ा जो मकान में लगता है; गाने का एक भाग; लकड़ीवाले अर्थ में
करी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है, सूँड़ वाला अर्थात् हाथी
उदाहरण
. दीरघ दरीन बसै केशोदास केसरी ज्यों केसरी को देखे बन करी ज्यों कँपत हैं । - जुलाहों का सूत फैलाकर तानने का काम
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छत पाटने का शहतीर, धरन, कड़ी
- खटाई, बेसन आदि को पकाकर गाढ़ा करने से बनने वाला एक सालन
- चौपाई या चौपैया छन्द का एक नाम
- बड़े पत्तोंवाला एक प्रकार का वृक्ष जिसके पत्ते चारे के काम आते हैं
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कली, अनखिला फुल
उदाहरण
. कहुँ सुगंध कनि कसि निरमरी । भा अलि संग कि अबहीं करी । -
१५ मात्राओं का एक छँद जिसको चौपैया भी कहते है
उदाहरण
. चलत कहों मधुर भूपाल । दखिनी आवत तुम पै हाल ।
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- करी2 (सं.)
- जिसकी आँखें भूरी हों, स्त्री० १. आम में बौर के बाद लगनेवाले फल के टिकोरे; नकली या बनावटी फूल
- भूरे रंग की
- करने या करानेवाली, जैसे, प्रलयंकरी
- प्राप्त करानेवाली, उत्पन्न करानेवाली, जैसे, अर्थकरी
करी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भगाकर लायी हुई स्त्री मोटी-मोटी नमकीन, गाटर की तरह, ईमारती लकड़ी
करी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टपकने के पूर्व पेड़ पर लगे हुए महुए, इमारतों में लगने वाली कड़ी, लोहे के गोल छल्ले म्यार, मकान की छत पाटने की चौकोर लंबी लकड़ी
करी के ब्रज अर्थ
करि
पुल्लिंग
-
करी, हाथी
उदाहरण
. जादूबस केहरि करी बाँधे आवत व्याल । - पुण्डरीक कमल
स्त्रीलिंग
- लोहे की कड़ी
-
कली
उदाहरण
. राखी सुग्रथित कुंद करी । - चौपाई या चौपाया छंद
पुल्लिंग
- नागबेल , पान की बेल
करी के मैथिली अर्थ
करि
संज्ञा, आलंकारिक
- हाथी
- देखिए : 'कारी'
Noun, Classical
- elephant.
करी के मालवी अर्थ
- बक्खर, कर दी।
करी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा