करिआ

करिआ के अर्थ :

करिआ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतावार, कलवारी

    उदाहरण
    . सारँग स्यामहि सुराति कराइ । पोढ़े होंहि जहाँ नँदनंदन उँचे टेर सुनाइ । गए ग्रीषम पावस ऋतु आई सब काहु चित चाई । तुम विनु ब्रजवासी यौं जीवैं करिया बिनु नाइ । तुम्हरे कह्यो मानिहैं मोहन चरन पकरि लै आइ । अबकी बेर सूर के प्रभु को नैनानि आइ दिखाइ ।

  • कर्णधार, माँझी, केवट, मल्लाह
  • नाव की पतवार
  • पतावार थामनेवाला माँझी, किलवारी धरनेवाला मल्लाह

    उदाहरण
    . सुआँ न रहइ खुरकि जिव, अबहि काल सो आउ । सत्तुर अहइ जो करिया, कबहुँ सो बोरइ नाउ । . सेतु मूल शिव शोभिजै केशव परम प्रकास । सागर जगत को करिया केशवदास । —केशव (शब्द॰) । . जल बूड़त नाव राखिहै सोई जोई करिया पुरौ । करौ सलाह देव जो माँगै मैं कहा तुम तै दुरौ । — सूदन (शब्द॰) ।


हिंदी ; विशेषण

  • काला, श्याम

    उदाहरण
    . तुलसी दुख दूनो दसा दुहु देखि कियो मुख दारिद को करिया । . ताके बचन बान सम लागे । करिया मुख करि जाहि अभागे ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख का एक रोग रस ससुख देता हैं और पौधे को काल कर देता है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काला साँप, काला नाग

    उदाहरण
    . करिया काटे जिये रे भाई। गुरू काटे मरि जाई।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'काला'

    उदाहरण
    . बदन में कुड़िता खुलि बनौ, करिआ गाई में समाई मनोहर साँमरे।

करिआ के अंगिका अर्थ

करिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भैंस का मादा बच्चा

विशेषण

  • काला

करिआ के अवधी अर्थ

करिया

विशेषण

  • काला या काली, यह शब्द भी दोनों लिंगों में एक सा रहता है

    उदाहरण
    . करिआ मरद, करिआ मेहरारू।

  • भुजंग, साँप जैसा काला

करिआ के कन्नौजी अर्थ

करिया

  • एक प्रकार का धान
  • काला विषधारी सर्प

करिआ के बुंदेली अर्थ

करिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतवार, मल्लाह, कर्णधार, नदी के बहाव को रोकने वाला, काला साँप, नाव खेने के डाँड,

करिआ के ब्रज अर्थ

करिया

पुल्लिंग

  • पतवार

    उदाहरण
    . यौं डोले, ज्यौं करिया बिन नाइ।

  • मल्लाह , केवट

    उदाहरण
    . सूर प्रभु निठुर करिया कहा ह रहे।

  • कर्णधार

    उदाहरण
    . वरियां करिया विन ज्यों तरिय।

  • करने वाला, कर्ता
  • ईख का एक रोग

विशेषण

  • करने योग्य

    उदाहरण
    . मन्मथ कोटि वारने करिया।

  • काला

करिआ के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • काला

    उदाहरण
    . करिआ बामन, गोर चमार, कायर छतरी महा हतियार (लोकोक्ति)।

Adjective

  • black

करिआ के मगही अर्थ

करिअवा

विशेषण

  • काला, काले रंग का

करिआ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • काले रंग का

Adjective

  • of black variety

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा