करोना

करोना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करोना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • खुरचना, खसोटना

    उदाहरण
    . लाल निठुर ह्वै बैठि रहे । प्यारी हाहा करति न मानत पुनि पुनि चरन गहे । नहिं बोलत नहिं चितवत मुख तन धरनी नखन करोवत ।

  • पके हुए दूध या दही का अंश जो पेंदी में जमा रहता है और जिसे खुरचकर निकालते हैं
  • लोहे या पीतल का बना खुर्पी के आकार का औजार जिससे खुरचते हैं

करोना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अमत फलबाला एक वृक्ष

Noun

  • a sour fruit tree; Carissa carandas.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा