करोनी

करोनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

करोनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दूध की सूखी खुरचन जो मटके के पैदे में चिपकी रहती है, खुरचन
  • छोटा करोना , खुरचनी

करोनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पके हए दूध या दही का वह अंश जो बरतन में चिपका रह जाता है और खुरचने से निकलता है
  • खुरचन नाम की मिठाई
  • लोहे या पीतल का बना हुआ खुर्पी के आकार का एक औजार जिससे दूध- बसौंधी आदि कड़ाही में से खुरची जाती है

करोनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिस मिट्टी के बर्तन में दूध खौलाया जाय उसके भीतर से खुर्ची हुई मलाई जो सोंधी होती है और प्रायः छोटे-छोटे बच्चों को दी जाती है

करोनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खुरचन, करोचन, खुरचने का पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा