करता धरता

करता धरता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कर्ता धर्ता

करता धरता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सब कुछ करने वाला, वह जिसे सब कुछ करने का अधिकार हो

करता धरता के हिंदी अर्थ

कर्ता-धर्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सब कुछ करने-धरने वाला व्यक्ति, वह व्यक्ति जिसे सब कुछ करने-धरने का अधिकार हो, जिसे किसी कार्य में सब प्रकार के अधिकार प्राप्त हों

    उदाहरण
    . इस अनुष्ठान के कर्ता-धर्ता सेठ मोहनदास जी हैं, क्योंकि उन्हीं की देख-रेख में यह कार्य हो रहा है।

  • किसी कार्य का पूर्ण ज़िम्मेदारी से संचालन करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . वह एक अच्छा कर्ता-धर्ता साबित हुआ।

  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है, ईश्वर

    उदाहरण
    . हम सबके हाथ में कुछ नहीं है, कर्ता-धर्ता तो एक ही हैं।

करता धरता के मगही अर्थ

करता-धरता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सब कुछ करने का अधिकारी व्यक्ति
  • मालिक, अधिपति

करता धरता के मैथिली अर्थ

कर्ता-धर्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्वाधिकारी

Noun, Masculine

  • man in the helm of affairs

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा